Pawani Khandelwal

Oct 19, 20201 min

"अपने साथ माँ को भी बनाऊंगी आत्मनिर्भर!"

Here is the third winner story of our Navratri Contest 2020. This is a story of a woman who has wings and wants to fly high and just needs a little push. By giving her free scooty training, we are hereby enabling her to do whatever she wants and wish her good luck in her future endeavours.

"Hello Aatmnirbhar Scooty Training School" मेरा नाम कल्पना बाजपेई है। मेरी उम्र 27 साल है। मुझे स्कूटी सीखने की इच्छा तब हुई जब मेरी माँ ने स्कूटी सीखने की इच्छा जाहिर की। मेरी माँ लखनऊ मेडिकल कॉलेज में नर्स है। वैसे तो वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाती थी, परन्तु कोरोना काल मे रोज हॉस्पिटल जाने मे उन्हें बहुत दिक्कत हुई। उन्हें ले जाने के लिए पापा को बहुत भाग दौड़ करनी पड़ी, तब जाकर उन्हें पास मिला। घर में स्कूटी होते हुए भी वो खुद चला कर नहीं जा सकती थी। उस दिन मुझे भी अहसास हुआ की अगर मुझे स्कूटी चलानी आती तो मैं सबसे पहले माँ को सिखाती। उसी दिन से मैंने सोच लिया की, जैसे ही सब नॉर्मल होगा मैं सबसे पहले स्कूटी सीखूंगी। ताकि मैं और मेरी मम्मी दोनों आत्मनिर्भर बन सके।

Aatm Nirbhar is India's largest and most trustworthy scooter driving school for women, by women. So far, we have trained over 6000 women across multiple cities and our goal is to make all women of India Aatm Nirbhar.

    1210
    0